चम्पावत, जुलाई 2 -- चम्पावत। चम्पावत जिला प्रशासन ने ईरान में रह रहे जिले के प्रवासियों की जानकारी देने की अपील की है। डीएम मनीष कुमार ने बताया कि भारत और केंद्र सरकार ईरान में रहने वाले भारतीय नागरिकों की सुरक्षित वापसी के लिए प्रयास कर रही है। इसी क्रम में चम्पावत जिला प्रशासन ने भी ईरान में रह रहे जिले के लोगों की वापसी के प्रयास किए हैं। डीएम ने बताया कि ईरान में रहने वाले चम्पावत जिले के निवासी यदि भारत में लौटना चाहते हैं तो जिला प्रशासन को उनका विवरण दे सकते हैं। इस विवरण को भारत सरकार को भेज कर उनकी वापसी सुनिश्चित की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...