पटना, जून 17 -- ईरान और इजरायल में बिहार के कितने श्रमिक रहते हैं, इसको लेकर श्रम संसाधन विभाग ने विदेश मंत्रालय से जानकारी मांगी है। विभाग के अनुसार, विदेश मंत्रालय से आग्रह किया गया है कि उक्त दोनों देशों में रहकर काम करने वाले श्रमिकों में बिहारियों की कितना तदाद है, इसकी जानकारी उपलब्ध कराएं। पदाधिकारी बताते हैं कि मंत्रालय से कोई सूचना प्राप्त होने के बाद आगे कोई पहल होगी। मालूम हो कि ईरान और इजरायल में युद्ध चल रहा है, जिसके मद्देनजर उक्त जानकारी ली जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...