चक्रधरपुर, मई 4 -- मनोहरपुर,संवाददाता। मनोहरपुर के तरतरा निवासी अह्लाद नंदन महतो का शव करीब सवा महीने बाद आखिरकार अपने पैतृक गांव शनिवार को पहुंच गया। शनिवार की दोपहर लगभग बारह बजे कोलकाता से एम्बुलेंस के माध्यम से तरतरा स्थित उनके गांव पहुंचा। घर पहुंचते ही परिजनों के आंखों से आंसू छलक उठे। ताबूत में पहुंचे शव को मनोहरपुर बीडीओ शक्तिकुंज पांडे व सीओ प्रदीप कुमार की मौजूदगी में खोला गया। इसके बाद परिजनो शव की पूरी तरह जांच कर शव की पहचान अह्लाद के रूप में किया। वहीं, शव की पहचान होते ही परिजनों की सब्र का बांध टूट गया और घर में परिजनों के आलवा मौजूद लोग फफक फफक कर रोने लगे। सवा महीने बाद पहुंचे गांव के लाल का शव देखने सैकड़ों की संख्या में मौजूद लोगों ने नम आंखो से उन्हें श्रद्धांजलि दी। प्रखंड प्रशासन की ओर से मौजूद बीडीओ शक्तिकुंज व सीओ ...