नई दिल्ली, मार्च 2 -- ईरान की संसद ने रविवार को देश के वित्त मंत्री अब्दुलनसर हम्माती के खिलाफ महंगाई में भारी वृद्धि और रियाल की गिरावट के कारण महाभियोग की प्रक्रिया शुरू कर दी। इस कदम को ईरानी नागरिकों की बढ़ती आर्थिक चिंताओं और विदेशी मुद्रा के मूल्य में आई भारी गिरावट के संदर्भ में देखा जा रहा है। रविवार को अवैध बाजार में रियाल की कीमत अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 920000 से ऊपर पहुंच गई, जो कि 2024 के मध्य में 600000 के आसपास थी। रियाल की यह गिरावट ईरान की आर्थिक स्थिति के लिए एक और बड़ा संकट बन गई है। ईरान पहले से ही बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी से जूझ रहा है।मंत्री का बचाव और संसद का फैसला राष्ट्रपति मसूद पेज़ेश्कियन ने मंत्री अब्दुलनसर हम्माती का बचाव किया, जबकि हम्माती ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियों का हवाला दिया। इसके बावजूद संसद ने महाभि...