नई दिल्ली, जून 18 -- ईरान और इजरायल के बीच जारी सैन्य संघर्ष के बीच पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा इस युद्ध में सीधे हस्तक्षेप की संभावना ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चिंता बढ़ा दी है। अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रंप ने वाइट हाउस की सिचुएशन रूम में अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा टीम के साथ एक घंटे 20 मिनट लंबी बैठक की, जिसमें उन्होंने ईरान के परमाणु ठिकानों पर कार्रवाई के विकल्पों की समीक्षा की। सीबीएस न्यूज और Axios की रिपोर्टों के अनुसार, इजरायली अधिकारियों का मानना है कि ट्रंप आने वाले दिनों में ईरान की भूमिगत यूरेनियम ठिकानों पर बमबारी में इजरायल का साथ दे सकते हैं। इस कयासबाजी को तब और बल मिला जब ट्रंप ने अचानक G7 सम्मेलन से निकल गए और अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्रुथ सोशल' पर कई तीखे और धमकी भरे संदेश पोस्ट किए। अपने...