नई दिल्ली, जून 23 -- ईरान और इजरायल के युद्ध में अमेरिका के शामिल होने पर न्यूयॉर्क समेत कई बड़े शहरों में ट्रंप प्रशासन का विरोध हो रहा है। रविवार को ट्रंप प्रशासन के खिलाफ नारे लगाते हुए लोगों ने ईरान के खिलाफ लॉन्च किए गए ऑपरेशन मिडनाइट हैमर का विरोध किया। इस ऑपरेशन के जरिए अमेरिका ने ईरान के तीन परमाणु ठिकानों फोर्डो, इस्फहान और नतांज को निशाना बनाया था। हमले के बाद ट्रंप ने कहा था कि हमारी तरफ से यह हमला वैश्विक शांति के लिए था। ट्रंप के इस फैसले का वैश्विक राजनीति में भले ही ज्यादा विरोध न हो लेकिन अमेरिका शहरों की सड़कों पर हजारों लोग इसका विरोध करने के लिए उतर आए। मैनहट्टन की मुख्य सड़कों पर फिलिस्तीनी झंडे को लेकर और ईरान में युद्ध बंद करो के नारे लगाते हुए लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया। एक प्रदर्शन कारी ने अपने हाथ में एक पोस्टर ल...