नई दिल्ली, जून 28 -- पश्चिमी एशिया में युद्ध लगातार लोगों की जान ले रहा है। इजरायल और ईरान के बीच भले ही शांति हो गई हो लेकिन पिछले लगभग 2 साल से चल रहा हमास और इजरायल युद्ध लगातार जारी है। लगातार बढ़ते मानवीय संकट के बीच सीजफायर की संभावना भी बन रही है। शुक्रवार की देर रात भी इजरायल की तरफ से गाजा पर हमले किए जाते रहे। यह हमले शनिवार की सुबह तक जारी रहे। गाजा के स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक इन हमलों में कम से कम 60 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है, जबकि कई लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं। गाजा के स्वास्थ्य अधिकारियों ने इन हमलों की जानकारी देते हुए कहा कि इजरायल की तरफ से बहुत ही भयानक हमला हुआ। गाजा सिटी में फलस्तीन स्टेडियम के पास 12 लोगों की मौत हो गई। यहां पर घायल हुए लोगों को पास के ही शिफा अस्पताल ले जाया गया है। शिफा अस्पताल के कर्मचार...