कौशाम्बी, जून 16 -- मंझनपुर, संवाददाता कौशाम्बी के दर्जनों गांव के लगभग तीन सौ लोग ईरान में फंसे हुए हैं। ईरान-इजरायल के बीच चल रही जंग से वहां के हालात बिगड़े हैं। ईरान में फंसे लोग घर वापसी की तैयारी में हैं, लेकिन एयरबेस बंद होने की वजह से दिक्कत आ रही है। ईरान में फंसे लोगों की सलामती के लिए लोग दुआएं मांग रहे हैं। परिजनों अब चाह रहे हैं कि उनके अपने जल्द से जल्द वापस आ जाएं। जिले के दर्जनों गांव के लोग ईरान के अंतरराष्ट्रीय इस्लामिक विश्वविद्यालयों में पढ़ाई कर रहे हैं। इनके अलावा दर्जनों लोग वहां को विश्वविद्यालयों में धर्म गुरु भी हैं। परिवार समेत लोग वह रह रहे हैं। ईरान व इजरायल के बीच जंग शुरू होने के बाद से वहां रह रहे जिले के छात्रों व धर्मगुरुओं के परिजन चिंतित हो गए हैं। कौशाम्बी के जायरीनों का एक काफिला भी गया हुआ है। 13 जून क...