गाज़ियाबाद, जून 20 -- लोनी। लोनी थाना क्षेत्र में रहने वाला युवक इजरायल और ईरान की जंग के बीच फंसा हुआ है। ईरान में फंसे बेटे से पिछले दो दिन से संपर्क नहीं होने पर परिजन को उसकी चिंता सता रही है। परिजन बेटे के सही सलामत देश लौटने की प्रार्थना कर रहे है। परिजनों की बेटे से बुधवार शाम को बात हुई थी। बेहटा हाजीपुर में मोहम्मद अली परिवार के साथ रहते हैं। उन्होंने बताया कि बेटा रिजवान हैदर पिछले वर्ष तेहरान यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस करने गया था। वह एमबीबीएस दूसरे सेमेस्टर का छात्र है। उन्होंने बताया कि इजरायल द्वारा तेहरान में की गई बमबारी में एक बम छात्रों के हॉस्टल पर गिरा था। उस समय बेटा साथियों के साथ खाना खाने के लिए हॉस्टल से बाहर कुछ दूरी पर होटल में गया हुआ था। जिसके चलते छात्रों की जान बच गई थी। हालांकि बमबारी के बाद तेहरान यूनिवर्सिटी...