बलिया, जून 22 -- बलिया, वरिष्ठ संवाददाता। ईरान की राजधानी तेहरान में फंसे जिले के रसड़ा क्षेत्र के पांच लोगों को सकुशल स्वदेश वापस लाने के लिए बलिया के सांसद सनातन पाण्डेय ने विदेश मंत्रालय को पत्र लिखा है। सभी एक ही परिवार के सदस्य हैं। विदेश मंत्रालय के सचिव को लिखे पत्र में सांसद ने कहा है कि जिले के रसड़ा क्षेत्र के रहने वाले पांच लोग धार्मिक यात्रा पर गए थे। 15 जून को ईरान की राजधानी तेहरान से उन लोगों की फ्लाइट थी। इसी बीच, युद्ध होने के कारण फ्लाइट कैंसल हो गयी। इस वजह से परिवार के सदस्य ईरान में ही फंस गए हैं। उनके आने की संभावना नहीं दिख रही है। सांसद ने परिवार के सदस्यों का सकुशल भारत लाने की अपील की है। जो लोग ईरान में फंसे हैं उनमें सैयद असद अली वाकर, सैयद मोहम्मद मुजतबा हुसैन, सैयद मोहम्मद अउन, शमा जहां व सैयद नजुस्साकिब शामि...