बलिया, जून 22 -- रसड़ा, हिन्दुस्तान संवाद। ईरान की राजधानी तेहरान में फंसे जिले के रसड़ा क्षेत्र के पांच लोगों के सम्बंध में अच्छी खबर है। सभी लोग रविवार की शाम चार बजे दिल्ली पहुंच गए हैं। वहां से सोमवार को वे ट्रेन से बलिया के लिए रवाना होंगे। उनके 24 जून को यहां पहुंचने की उम्मीद है। जिले के रसड़ा क्षेत्र के रहने वाले एक ही परिवार के पांच सदस्य सैयद असद अली वाकर, सैयद मोहम्मद मुजतबा हुसैन, सैयद मोहम्मद अउन, शमा जहां व सैयद नजुस्साकिब धार्मिक यात्रा पर गए थे। रसड़ा में मौजूद परिवार के अन्य सदस्य महमुदुल हसन ने बताया कि 25 मई को सभी लोग रसड़ा से दिल्ली गए। वहां से 27 मई को उनकी फ्लाइट थी। 28 मई को पहले सभी इराक और फिर ईरान चले गए। 15 जून को ईरान की राजधानी तेहरान से इनकी वापसी की फ्लाइट थी। इसी बीच, युद्ध होने के कारण फ्लाइट कैंसल हो गयी...