नई दिल्ली, जून 20 -- लखनऊ के तहसीन गंज निवासी पूर्व पुलिस अधिकारी अमीर अब्बास जैदी के पुत्र रवीश जैदी ईरान में एक चैनल के रिपोर्टर हैं। हाल में जारी एक वीडियो क्लिप में दिखाया गया कि एंकर न्यूज पढ़ रही थी, तभी धमाका हुआ। रवीश उसी चैनल के रिपोर्टर हैं और धमाके से सिर्फ 20 सेकंड पहले तेहरान स्थित इरीब बिल्डिंग से बाहर आए थे। धमाके के बाद रवीश जैदी भी दहल गए। हालांकि, खुद पर काबू पाकर कुछ देर बाद ही उन्होंने उस हमले की रिपोर्टिंग की। वायरल वीडियो क्लिप लखनऊ में देखकर रवीश के परिवार वाले पहचान गए कि ये बेटे के न्यूज चैनल का ही वीडियो है। पिता और भाइयों ने रवीश से बात करने की काफी कोशिश की लेकिन उस वक्त बात नहीं हो सकी। बाद में बात हुई तो पता चला कि बेटा सलामत है।पापा मैं अगर शहीद भी हो जाऊं तो परेशान न होना रवीश के छोटे भाई दानिश ने कहा कि 13...