बरेली, जनवरी 15 -- बरेली। ईरान में जारी हिंसक प्रदर्शनों को लेकर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि ईरान में जो हालात पैदा किए जा रहे हैं, उनका मकसद सीधे तौर पर ईरान का तख्ता पलट करना है। गुरुवार को मौलाना शहाबुद्दीन ने प्रेस को जारी बयान में कहा है कि अमेरिका और इजरायल मिलकर ईरान में अराजकता फैलाना चाहते हैं। वर्षों से ईरान पर आर्थिक पाबंदियां लगाकर देश को अंदर से कमजोर किया गया, ताकि वहां मौलाना अली खामेनेई की हुकूमत को खत्म किया जा सके। अमेरिका की साजिश, रजा शाह पहलवी के बेटे को सत्ता सौंपने की तैयारी मौलाना ने आरोप लगाया कि अमेरिका चाहता है कि ईरान में मौजूदा इस्लामी सरकार को हटाकर पूर्व शासक रजा शाह पहलवी के बेटे को सत्ता में बैठाया जाए। मौलाना के म...