प्रयागराज, जून 24 -- प्रयागराज। रानीमंडी के रहने वाले सैय्यद गजनफर अब्बास अपने बेटे, बेटी और अपनी बहन के साथ 13 जून को ईरान के कुम शहर के होटल से तेहरान की फ्लाइट पकड़ने के लिए निकले ही थे कि इजरायल और ईरान के बीच जंग छिड़ गई। अफरातफरी के बीच उन्हें बताया गया कि फ्लाइट रद्द हो गई है, तब परिवार उसी होटल में रुक गया। ऐसे हालात में हवाई यात्रा चार दिनों के लिए बंद करनी पड़ी। सोमवार को जब सैय्यद परिवार समेत सकुशल प्रयागराज पहुंचे तो उन्होंने सबसे पहले भारत सरकार का शुक्रिया अदा किया, कहा कि ईरान से लेकर वतन वापसी तक में हमारी सरकार ने हर कदम पर अपनापन दिखाया और हमारा ख्याल रखा, जिसकी वजह से हम सुरक्षित वतन लौटकर आए हैं। सैय्यद बताते हैं कि भारतीय दूतावास ने हमें कुम शहर के होटल से निकालने के पूरे इंतजाम किए, वहां से हमें वॉल्वो बस में बैठाया ...