इस्तांबुल, जून 20 -- इजरायल की ओर से ईरान पर हमले यदि इसी तरह बढ़ते रहे तो कुछ समय बाद पलायन का संकट पैदा होगा। ऐसी स्थिति में बड़ी संख्या में लोग यूरोपीय देशों में घुसने की कोशिश करेंगे। ऐसे में यूरोप में हालात बिगड़ सकते हैं। तुर्किये के राष्ट्र रेचेप तैय्यप अर्दोआन ने यह चेतावनी दी है। इसके अलावा यह अपील भी की है कि युद्ध को रुकवा दिया जाए ताकि आम लोगों का जनजीवन जंग से प्रभावित न हो। इजरायल का कहना है कि उसने ईरान पर कामयाबी से हमले किए हैं और इससे उसकी न्यूक्लियर साइट्स पर असर हुआ है। जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज से अर्दोआन ने कहा, 'इजरायल के हमलों से ईरान समेत यूरोप के बड़े क्षेत्र को नुकसान हो सकता है। इससे बड़े पैमाने पर लोग पलायन करेंगे और न्यूक्लियर लीकेज का भी खतरा पैदा होगा।' अर्दोआन ने कहा कि अब समाधान यही है कि बातचीत से रास्त...