नई दिल्ली, जुलाई 4 -- ईरान के परमाणु केंद्रों पर हमले के बाद अमेरिक ने अपने सभी बी-2 स्टील्थ बॉम्बर विमानों की वापसी का दावा किया था। हालांकि अब एक चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है। इस रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका ने दो ग्रुप में बी-2 बॉम्बर विमानों को रवाना किया था। इसमें से एक ग्रुप का विमान अब तक मिसौरी के एयरबेस पर नहीं पहुंचा है। दरअसल मिसौरी के वाइटमैन एयरफोर्स बेस से अमेरिका ने दो जत्थों में विमानों को रवाना किया था। इनमें से एक जत्था पश्चिम में प्रशांत की ओर से उड़ा था। इस ग्रुप का काम हमला करना नहीं बल्कि ईरानी सेना को केवल गुमराह करना था। वहीं सात बी-2 विमानों का दूसरा जत्था पूर्व की ओर उड़ा था और इसने ही ईरान पर हमला किया था। हमला करने वाला बेड़ा 37 घंटे बाद लौटकर मिसौरी एयरबेस पर पहुंच गया। वहीं दूसरे ग्रुप के विमानों के लौटने क...