नई दिल्ली, अप्रैल 17 -- ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर इजरायली हमला अब तक के सबसे निर्णायक मोड़ पर आकर रुक गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इज़रायल की उस आक्रामक योजना पर ब्रेक लगा दिया, जिसमें मई से पहले ईरान के परमाणु ठिकानों पर एक बड़ा सैन्य ऑपरेशन शुरू होना था। न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप का नेतन्याहू पर यह दबाव इसलिए भी चौंकाने वाला है, क्योंकि ईरान परमाणु बम बनाने के बहुत करीब है और इसके लिए अमेरिका और इजरायल लगातार ईरान को धमकी देते रहे हैं।क्या था इजरायल का गुप्त मिशन न्यूयॉर्क टाइम्स और Axios की रिपोर्ट्स के अनुसार, इज़रयल ने अमेरिका के सहयोग से एक संयुक्त हमले की योजना बनाई थी, जिसमें खास कमांडो यूनिट्स ईरान के भूमिगत परमाणु ठिकानों पर हमला करतीं और अमेरिकी फाइटर जेट्स हवाई सुरक्षा और जवाबी हमले से बचाव ...