नई दिल्ली, जून 13 -- इस्लामिक देश ईरान पर इजरायल ने बड़ा हमला किया है। शुक्रवार की सुबह ईरान में इजरायल के हमलों के साथ हुई और कई परमाणु ठिकानों को टारगेट किया गया है। यह जंग और बढ़ने के आसार हैं और इसके चलते सुरक्षा के लिहाज से ईरान ने अपना एयरस्पेस बंद कर दिया है। ईरान के एयरस्पेस बंद करने का सीधा असर भारत पर हुआ। अमेरिका, यूरोप समेत कई देशों के लिए जाने वाली भारतीय उड़ानों पर इसका असर दिखा है। एयर इंडिया ने अपनी कई उड़ानों को डायवर्ट किया है तो कुछ को उन्हीं एयरपोर्ट्स पर वापस बुलाया गया है, जहां से वे रवाना हुई थीं। एयर इंडिया ने एक्स पर जो जानकारी दी है, उसके अनुसार ज्यादातर ऐसी फ्लाइट्स को वापस बुलाया गया है, जो भारत के किसी शहर से रवाना हुई थीं। वहीं ऐसी उड़ानों को डायवर्ट किया गया है, जो भारत आ रही थीं। जैसे लंदन से मुंबई आ रही फ्...