बेगुसराय, जून 23 -- बेगूसराय। एसयूसीआई (कम्युनिस्ट) ने ईरान पर अमेरिकी साम्राज्यवाद द्वारा किए गए एकतरफा और बर्बर सैन्य हमले की तीव्र निंदा की है। पार्टी महासचिव प्रभास घोष और बिहार राज्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने इसे अंतर्राष्ट्रीय कानून और मानवता के खिलाफ बताया। उन्होंने कहा कि अमेरिका का यह हमला केवल ईरान नहीं, बल्कि विश्व शांति पर हमला है। उन्होंने अमनपसंद लोगों से इस जघन्य कार्रवाई के खिलाफ एकजुट होकर विरोध दर्ज करने की अपील की है। पार्टी ने हमले को तुरंत रोकने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...