एपी, जून 17 -- अमेरिका में ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर बड़ी बहस छिड़ गई है। जिस परमाणु कार्यक्रम को लेकर इजरायल ने ईरान के खिलाफ जंग छेड़ दी है और लगातार बम बरसा रहा है, अमेरिकी खुफिया विभाग ने उसी पर सवाल उठा दिए हैं। अमेरिका की खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड ने हाल ही में अमेरिकी संसद (कांग्रेस) को बताया कि ईरान फिलहाल परमाणु बम नहीं बना रहा है और उसके सर्वोच्च नेता अली खामेनेई ने पुराने रुके हुए कार्यक्रम को दोबारा शुरू करने की कोई मंजूरी नहीं दी है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गबार्ड के इस बयान को सिरे से खारिज कर दिया। जी-7 सम्मेलन से वॉशिंगटन लौटते वक्त ट्रंप ने कहा, "मुझे परवाह नहीं है कि उन्होंने (गबार्ड ने) क्या कहा।" ट्रंप का मानना है कि ईरान परमाणु बम बनाने के बहुत करीब पहुंच चुका है। ट्रंप का ये बयान उन्हें अमेरिका की अपनी ही...