तेल अवीव, जून 16 -- इजरायल की राजधानी तेल अवीव पर ईरान की मिसाइलें बरस रही हैं। पहले शुक्रवार की रात को ईरान ने ताबड़तोड़ हमले किए और इजरायल के सेना मुख्यालय तक को नुकसान पहुंचाया तो वहीं रविवार को किए मिसाइल हमलों में 5 लोगों की मौत हो गई। बीते कई दशकों में ऐसा नजारा पहली बार देखने को मिल रहा है, जब किसी देश के हमले में इजरायल में ऐसी तबाही हुई हो। तेल अवीव में कई इमारतें जमींदोज हो गई हैं तो वहीं लोग बंकरों में छिपे रहे। यह इसलिए अहम है क्योंकि इजरायल का आयरन डोम एयर डिफेंस सिस्टम दुनिया में सबसे प्रभावशाली और अचूक माना जाता है। फिर भी कैसे ईरान ने राजधानी तेल अवीव को निशाने पर लिया। यह बात हर कोई जानना चाहता है। जानकार मानते हैं कि ईरान के इन प्रभावी हमलों की वजह बलिस्टिक मिसाइलें हैं। अमेरिकी अनुमान के मुताबिक इजरायल के हमले से पहले त...