नई दिल्ली, मार्च 8 -- ईरान ने परमाणु हथियारों को लेकर अमेरिका से एकबार फिर से बातचीत करने के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है। शनिवार को इस बात की जानकारी देते हुए ईरान की तरफ से कहा गया कि ट्रंप हमारे देश के ऊपर आर्थिक प्रतिबंध लगा रहे हैं, ऐसे में उनसे बातचीत नहीं की जा सकती। हम ज्वाइंट कॉम्प्रेहेंसिव प्लान ऑफ एक्शन समझौते के बाकी सदस्य देशों के साथ में बात करके आगे बढ़ रहे हैं। इससे पहले, ट्रंप ने कहा था कि मैंने ईरान को परमाणु हथियारों पर बातचीत को आगे बढ़ाने के लिए पत्र लिखा है। अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ दवाब बनाया जाएगा। सोशल मीडिया साइट ट्रुथ सोशल पर इसकी जानकारी देते हुए ट्रंप ने शुक्रवार को कहा,"मैंने तेहरान की सरकार को परमाणु हथियारों पर बातचीत करने के लिए कहा है। अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो फिर शायद उन्हें सैन्य हमले के ल...