नई दिल्ली, जुलाई 16 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कब क्या कह दें या कब किस बात पर यू-टर्न ले लें, किसी को नहीं पता। अब उन्होंने स्पष्ट किया है कि उन्होंने यूक्रेन को मॉस्को पर हमला करने को नहीं कहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि वह मानवता चाहते हैं और हमला करने के लिए नहीं बोल सकते हैं। एक दिन पहले ऐसी खबरें आई थीं कि उन्होंने 4 जुलाई को यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की से मुलाकात में रूस के अंदर घुसकर मॉस्को पर हमले करने के बारे में पूछा था और कथित तौर पर कहा था कि अगर लंबी दूरी के हथियार देंगे तो, कीव मॉस्को पर हमले कर सकता है या नहीं? इस हां-ना के बीच एक और खबर सामने आई है, जिसमें कहा जा रहा है कि ट्रंप यूक्रेन को टॉमहॉक मिसाइल देने पर विचार कर रहे हैं, ताकि यूक्रेन रूस के अंदर घुसकर तबाही मचाए, जैसा कि इजरायल-ईरान के बीच हुए...