तेहरान, जनवरी 29 -- लंदन के उत्तरी इलाके में स्थित 'द बिशप्स एवेन्यू' को बिलेनियर रो यानी अरबपतियों की कतार कहा जाता है। इसमें कई आलीशान हवेलियां खाली पड़ी हैं। काली पड़ चुकी खिड़कियों और ऊंची बाड़ों के पीछे छिपी इन इमारतों की सुरक्षा निजी गार्ड करते हैं। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, इन हवेलियों का मालिकाना हक एक जटिल नेटवर्क के जरिए ईरान के सबसे शक्तिशाली व्यक्तियों में से एक- मोज्तबा खामेनेई से जुड़ता है। 56 वर्षीय मोज्तबा ईरान के सुप्रीम लीडर आयतुल्ला अली खामेनेई के दूसरे बेटे हैं और उन्हें अपने पिता का संभावित उत्तराधिकारी माना जाता है।मोज्तबा खामेनेई का 'गुप्त' साम्राज्य पश्चिमी खुफिया एजेंसियों और मामले के जानकारों के अनुसार, मोज्तबा खामेनेई एक विशाल निवेश साम्राज्य की देखरेख करते हैं। कुल संपत्ति: रिपोर्ट का अनुमान है कि यह संपत...