नई दिल्ली, जून 16 -- इजरायल की पुलिस ने अपनी जेलों में छापेमारी की है। इजरायली अधिकारियों को पता चला कि ईरान के हवाई हमलों के दौरान कुछ कैदी खुशी का इजहार कर रहे थे। इजरायल की जेल सर्विस ने बताया कि मध्य इजरायल की एक जेल में फिलिस्तीन के आपराधिक कैदियों से उत्सव की आवाजें सुनाई दीं। इसके बाद जेल सर्विस की स्पेशल यूनिट मेत्जादा ने कैदियों की सेल पर छापा मारा। इस दौरान दोषी पाए गए कैदियों को अलग-अलग हटा दिया गया।   यह भी पढ़ें- इजरायल-ईरान संघर्ष में दखल दिया तो करेंगे हमले, अमेरिका को अब किसने दी धमकी यह भी पढ़ें- इजरायल ने 3 दिन में ईरान को दिए सात बड़े जख्म, कहां-कहां और कितना नुकसान जेल सर्विस की ओर से शेयर किए गए वीडियो में सशस्त्र सैनिक जेल में घुसते दिखाई दे रहे हैं। वे कैदियों पर बंदूकें ताने हुए थे, जबकि कैदी अपनी सेल के फर्श पर छि...