नई दिल्ली, जून 22 -- Defence stocks: डिफेंस सेक्टर के शेयर कल सोमवार को कारोबार के दौरान फोकस में रह सकते हैं। दरअसल, अमेरिका ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम को रोकने के मकसद से इजराइल की ओर से शुरू किए गए हमलों में शामिल होते हुए रविवार तड़के तीन ईरानी परमाणु केंद्रों पर हमले किए। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हमलों की जानकारी देते हुए कहा कि ईरान के परमाणु केंद्र ''पूरी तरह से नष्ट कर दिए गए हैं''। साथ ही उन्होंने ईरान को चेतावनी दी कि अगर उसने जवाबी कार्रवाई की तो उसके खिलाफ और अधिक हमले किए जा सकते हैं। ऐसे में मार्केट एनालिस्ट का मानना है कि निवेशकों में डिफेंस कंपनी के शेयरों को लेकर दिलचस्पी बढ़ सकती है।डिफेंस शेयरों के हाल ऑपरेशन सिंदूर के बाद से डिफेंस सेक्टर के शेयर लगातार चर्चा में हैं। पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज और...