नई दिल्ली, जून 19 -- Israel-Iran War: ईरान-इजरायल जंग का आज (गुरुवार, 19 जून) सातवां दिन है। दोनों ही देश एक दूसरे पर ताबड़तोड़ हमले कर रहे हैं। ताजा हमलों में ईरानी सेना ने बीती रात दक्षिणी इजरायल में मिसाइलों की बारिश की, जिसमें बीरशेबा में एक अस्पताल को निशाना बनाया गया है। इजरायली प्रवक्ता ने कहा है कि ईरानी हमले में सोरोका अस्पताल को भी भारी नुकसान पहुंचा है। इजरायल की आपातकालीन सेवा का कहना है कि इन हमलों में देश भर में कम से कम 65 लोग घायल हुए हैं। दूसरी तरफ, खबर है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान पर हमले की योजना को अपनी मंजूरी दे दी है लेकिन ये हमला कब होगा या उस योजना पर अमल कब होगा, इसका आदेश अभी ट्रंप ने नहीं दिया है। अमेरिकी रक्षा मंत्रालय का मुख्यालय पेंटागन और उसके अधिकारी ईरान पर बारीकी से नजर रख रहे हैं। इस बी...