नई दिल्ली, दिसम्बर 22 -- ईरान के मिसाइल और परमाणु अभियान को लेकर इजरायल और अमेरिका में एक बार फिर खलबली मची है। रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि इजरायल एक बार फिर ईरान पर हमले की योजना बना रहा है। हालांकि हमले से पहले वह अमेरिका के सहयोग का भी आश्वासन चाहता है। वहीं इजरायल ने ट्रंप प्रशासन से कहा है कि ईरान किसी बड़े हमले की तैयारी कर रहा है। रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि 2023 में हमास के हमले के बाद इजरायल किसी भी हमले के बाद शांत नहीं रहता है। वहीं इजरायल पहले भी ईरान के मिसाइल प्रोग्राम को लेकर उसे चुनौती दे चुका है। इजरायल के अधिकारियों का कहना है कि ईरान की तरफ से हमले के 50 पर्सेंट चांस हैं। हालांकि कोई यह भी नहीं कह रहा है कि ईरान जो कुछ भी कर रहा है यह केवल एक नियमित अभ्यास का हिस्सा है। वहीं अमेरिकी एजेंसियों का कहना है कि ऐसा कोई...