नई दिल्ली, जून 23 -- ईरान के परमाणु ठिकानों पर अमेरिका की कार्रवाई का जवाब अब खाड़ी देशों तक पहुंच गया है। ईरान के बदले की आग में कतर भी झुलसने लगा है। सोमवार रात ईरान ने कतर स्थित अमेरिकी एयरबेस पर एक के बाद एक 6 मिसाइलें दाग दीं, जिसके बाद हालात तेजी से तनावपूर्ण हो गए। भारतीय दूतावास ने कतर में रह रहे भारतीय नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी करते हुए घर पर ही रहने की अपील की है। इससे पहले अमेरिका और ब्रिटेन ने भी अपने नागरिकों को अलर्ट किया था। ईरान द्वारा अमेरिकी सैन्य कार्रवाई के जवाब में कतर स्थित अल उदेइद एयरबेस पर 6 मिसाइलों से हमला किए जाने के कुछ घंटे बाद ही भारतीय दूतावास ने कतर में रहने वाले सभी भारतीय नागरिकों के लिए सख्त चेतावनी जारी की है। दूतावास ने सोशल मीडिया और आधिकारिक चैनलों के माध्यम से संदेश देते हुए कहा, "वर्तमान हालात...