एएफपी, जून 19 -- इजरायल और ईरान के बीच जारी युद्ध सातवें दिन में पहुंच गया है और इसी बीच इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एक बड़ा और वैश्विक संकेत देते हुए कहा है कि ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमले में "हर तरह की मदद का स्वागत है"। नेतन्याहू का यह बयान अमेरिका को जंग में एंट्री का खुला न्योता है। हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बयान दिया था कि अमेरिका ईरान-इजरायल जंग में अभी सीधे तौर पर नहीं उतरा है। नेतन्याहू ने यह भी दावा किया है कि इजरायल ने अब तक ईरान के 50% से अधिक मिसाइल लॉन्चर नष्ट किए जा चुके हैं। इज़राइली पब्लिक ब्रॉडकास्टर Kan को दिए इंटरव्यू में नेतन्याहू ने कहा, "मैंने पहले कहा था कि हम मिडिल ईस्ट का चेहरा बदल रहे हैं। अब मैं कहता हूं कि हम पूरी दुनिया का चेहरा बदल रहे हैं।"ईरानी परमाणु ठिकानों पर हमला ...