नई दिल्ली, मई 21 -- Israel Iran War: दुनिया परमाणु युद्ध के मुहाने पर है। अमेरिकी खुफिया एजेंसियों के हवाले से सीएनएन की एक रिपोर्ट में सनसनीखेज दावा किया गया है कि इजरायल ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमला करने की तैयारी में है। बताया जा रहा है कि हमला पहले ही होने वाला था, लेकिन ट्रंप ने ईरान को 60 दिन की मोहलत दी थी। अभी यह साफ नहीं है कि हमले का अंतिम फैसला लिया गया है या नहीं, लेकिन अमेरिकी अधिकारियों का मानना है कि ईरान पर खतरा लगातार बढ़ रहा है।इजरायली सेना का हवाई युद्धाभ्यास रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायल की वायुसेना बड़े पैमाने पर सैन्य अभ्यास कर रही है और हथियारों की तैनाती तेज कर दी गई है। कुछ अमेरिकी अधिकारियों का मानना है कि यह महज दबाव की रणनीति हो सकती है ताकि ईरान अपने परमाणु कार्यक्रम से पीछे हटे। मगर कई वरिष्ठ सूत्रों का दावा ह...