तेहरान, फरवरी 17 -- इस साल की शुरुआत इजरायल और हमास के बीच सीजफायर से हुई है तो वहीं रूस और यूक्रेन के बीच भी जंग थामने के प्रयास हो रहे हैं। लेकिन कभी भी जंग एक बार फिर से बड़ा मोड़ ले सकती है। इसकी आशंका अमेरिकी खुफिया विभाग की रिपोर्ट्स में जताई गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इजरायल की ओर से ईरान के परमाणु ठिकानों पर इस साल हमला किया जा सकता है। यदि ऐसा हुआ तो मध्य पूर्व में एक बड़ी जंग हो सकती है। इसके अलावा तीसरे विश्व युद्ध तक का खतरा पैदा हो सकता है। 2024 में ईरान और इजरायल कई बार आमने-सामने आए और जंग की आशंका भी पैदा हुई, लेकिन दोनों तरफ से कुछ हमलों के बाद ही स्थिति थम गई। अब यदि परमाणु ठिकानों पर हमले हुए तो फिर हालात बेकाबू भी हो सकते हैं। सीएनएन के अनुसार इजरायल की मिलिट्री का रुख डोनाल्ड ट्रंप से अलग है। डोनाल्ड ट्रंप चाहते...