नई दिल्ली, अक्टूबर 20 -- ईरान के सप्रीम नेता अयातुल्लाह अली खामेनेई ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दावों को खारिज करते हुए कहा कि अमेरिका ने ईरान के परमाणु केंद्रों पर बमबारी करके उन्हें नष्ट कर दिया है। उन्होंने इसे महज एक सपना करार दिया। खामेनेई ने सोमवार को ट्रंप द्वारा नई वार्ता की पेशकश को ठुकरा दिया। एक्स पर पोस्ट में उन्होंने लिखा कि अमेरिका का राष्ट्रपति दावा करता है कि उसने ईरान के परमाणु ठिकाने को बमबारी से तबाह कर दिया। बढ़िया है, लेकिन यह तो सिर्फ आपके सपनों की बात है। सरकारी मीडिया के हवाले से खामेनेई ने कहा कि ट्रंप खुद को सौदा करने वाला बताते हैं, लेकिन अगर कोई समझौता जबरन थोपा जाए और इसका नतीजा पहले से तय हो, तो यह सौदा नहीं, बल्कि दबाव और धमकी है। दरअसल, पिछले सप्ताह ट्रंप ने इजरायली संसद को संबोधित करते हुए कहा थ...