नई दिल्ली, जून 22 -- ईरान पर हमले के बाद अमेरिका के कई करीबी देश भी उससे बातचीत का रास्ते पर लौटने और तनाव को कम करने की अपील कर रहे हैं। सऊदी अरब ने भी ईरान के परमाणु ठिकानों पर अमेरिकी हमलों की निंदा की है। वहीं जानकारों का कहा है कि ईरान अमेरिका को जवाब देने का पूरा मन बना चुका है। इजरायल के हमले के बाद जिस तरह ईरान ने ताबड़तोड़ हमले किए थे उसी तरह ईरान अमेरिका के एयर बेस को भी निशाना बना सकता है। ईरान के लिए अमेरिका तक वार करना तो असंभव जैसा है लेकिन वह पड़ोसी देशों के अमेरिकी दूतावासों और सैन्य ठिकानों को आसानी से निशाना बना सकता है।ईरान के करीब अमेरिका के एयर बेस कतर में अमेरिका का मध्य एशिया का सबसे बड़ा एयरबेस है। इसका नाम अल उदीद एयरबेस है। ईरान इसे निशाना बना सकता है। इसके अलावा फारस की खाड़ी में अमेरिकी नौसेना का पांचवां बेड़ा ...