नई दिल्ली, जुलाई 20 -- ईरान की सबसे बड़ी अबादान ऑइल रिफाइनरी में रविवार को भीषण आग लग गई। इसके बाद आग बुझाने में पसीने छूट गए। जानकारी के मुताबिक कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। ईरान की मीडिया के मुताबिक इस हादसे में कम से कम एक कर्मचारी की मौत हो गई है और कई अन्य घायल हो गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक आग से रिफाइनरी के ऑपरेशन में रुकावट नहीं आई है। ईरान के डिप्टी पार्ल्यामेंट स्पीकर अली निकजाद ने बताया कि ऑइल रिफाइनरी में आग लगने की वजह से कई कर्मचारी घायल भी हुए हैं। उन्होंने कहा कि ऑइल रिफाइनरी की एक यूनिट में आग लगी थी, इसलिए नुकसान ज्यादा नहीं हुआ है। हालांकि यूनिट जलकर खाक हो गई है। अबादान ऑइल रिफाइनरी ईरान की सबसे बड़ी और सबसे पुरानी ऑइल रिफाइनरी है।ईरान के लिए कितनी अहम है यह ऑइल रिफाइनरी अबादान ऑइल रिफाइनरी राजध...