नई दिल्ली, जनवरी 28 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को एक बार फिर ईरान को उकसाने वाला बयान दिया है। ट्रंप ने कहा है कि एक बड़ा जंगी बेड़ा ईरान की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने इससे पहले पिछले सप्ताह भी इस तरह के बयान दिए थे। इस बीच अमेरिका के कई युद्धपोत मिडिल ईस्ट पहुंच गए हैं और वे एशिया-प्रशांत क्षेत्र में ईरान की तरफ बढ़ रहे हैं। अमेरिकी अधिकारियों के मुताबिक विमानवाहक पोत यूएसएस अब्राहम लिंकन और कई गाइडेड-मिसाइल डिस्ट्रॉयर यहां पहुंच चुके हैं और किसी भी क्षण जंग की आग भड़क सकती है। एक अमेरिकी अधिकारी ने कहा है कि क्षेत्र में जल्द ही एयर डिफेंस सिस्टम की तैनाती पर भी विचार किया जा रहा है, जिसे अमेरिकी ठिकानों पर किसी भी संभावित ईरानी हमले से बचाने के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है। ट्रंप ने बुधवार को अपने एक संबोधन में कहा, "हम...