इस्लामाबाद, जून 16 -- ईरान और इजरायल के बीच लगातार चौथे दिन चल रहे युद्ध में दुनिया दो धड़े में बंटती नजर आ रही है। ईरान का समर्थन कर रहे पाकिस्तान की कुछ ही घंटों में हेकड़ी निकल गई। पहले जहां वह इस युद्ध के लिए इजरायल की आलोचना कर रहा था और परमाणु अटैक तक की धमकी दे दी थी, अब बैकफुट में है। उसने खुद को इस तनाव से अलग कर दिया है। उसने स्पष्ट किया है कि वह युद्ध की किसी भी आशंका से दूर रहना चाहता है। पाकिस्तानी डिप्टी प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने इस्लामाबाद की सीनेट में कहा कि पाकिस्तान ने इजरायल को कोई परमाणु धमकी नहीं दी है और सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहें "झूठी, भड़काऊ और खतरनाक" हैं। बड़बोलेपन के कारण हर बार अपनी फजीहत कराने वाले पाकिस्तान की एक बार फिर हवा निकल गई है। उसके डिप्टी पीएम इशाक डार ने कहा कि उसने इजरायल को पर...