नई दिल्ली, मार्च 26 -- मिडिल ईस्ट में बढ़ते तनाव के बीच ईरान ने हाल ही में एक वीडियो जारी कर अपने हथियारों के जखीरे का जबरदस्त प्रदर्शन किया है। इसे अमेरिका और इजरायल दोनों के लिए चेतावनी माना जा रहा है। बुधवार को सामने आई एक वीडियो में ईरान के दो बड़े अधिकारी देश के हथियारों के खेप के प्रदर्शन का नेतृत्व करते दिखें। ईरान का यह वीडियो ऐसे समय में सामने आया है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को नए परमाणु समझौते पर पहुंचने के लिए दो महीने की समय सीमा दी है। हालांकि ईरान किसी भी समझौते पर पहुंचने के लिए तैयार नहीं दिख रहा है। सामने आई वीडियो में ईरान के हथियार कार्यक्रमों के लिए जिम्मेदार दो सैन्य अधिकारी हथियारों से भरी एक लंबी सुरंग से गुजरते हुए देखे जा सकते हैं। खौफनाक म्यूजिक वाली यह वीडियो हॉलीवुड फिल्म के सीन की याद दिलाते...