प्रयागराज, जून 20 -- प्रयागराज। इलाहाबाद सांसद उज्जवल रमण सिंह के आवास पर कई मुस्लिम परिवार आकर उनसे मुलाकात की। बताया कि करबला नजफ बगदाद की यात्रा पूरी करते हुए ईरान के कुम शहर में उनके परिजन फसें हुए हैं। शहर के दरियाबाद के बहुत से लोग जियारत करने ईरान गए थे। इस बीच युद्ध शुरू हो गया और लोग ईरान में फस गए। परिजनों ने मदद की गुहार लगाई। सांसद प्रतिनिधि विनय कुशवाहा ने बताया कि सांसद उज्जवल रमण सिंह ने तत्काल केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर को पत्र लिखकर मांग की कि युद्धरत देश ईरान और इजरायल में फंसे हुए भारतीयों की सकुशल वापसी सुनिश्चित की जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...