शामली, जून 26 -- ईरान और इजरायल के बीच चल रहें युद्ध का असर मेवा बाजार में दिखाई देने लगा है। जिसके चलते मेवा आम लोगों की पहुंच से दूर होता जा रहा है। पिछले 15 दिनों के भीतर थोक व फुटकर दुकानदानों में पिस्ता, मुनक्का, खुमानी, अंजीर के दाम बढ़ गए हैं। जिनमें कुछ मेवा के दाम में 400 रुपए प्रति किलो तक बढोतरी हुई हैं। कारोबारियों के अनुसार सिर्फ तेल ही नहीं, इस संघर्ष का असर भारत में सप्लाई होने वाले ड्राई फ्रूट्स पर भी पड़ रहा है। भारत अफगानिस्तान से किशमिश, अखरोट, बादाम, अंजीर, खुबानी, जैसे सूखे मेवे का आयात करता है। व्यापारी संजय कुमार का कहना है कि वहीं भारत ईरान से भी खजूर, मामरा बादाम, पिस्ता जैसे सूखे मेवे मंगाता है। पहले अफगानिस्तान पाकिस्तान के रास्ते भारत में सूखे मेवे भेजता था, लेकिन हाल के दिनों में पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के...