नई दिल्ली, जून 13 -- Shipping corporation share price: ईरान और इजरायल के बीच छिड़ी जंग के बीच भारतीय शेयर बाजार के निवेशक सहमे से नजर आ रहे हैं। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार में बड़ी गिरावट दर्ज की गई। इस माहौल में भी शिपिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एससीआई) और जीई शिपिंग लिमिटेड के शेयरों में बड़ी बढ़त थी।शेयर का हाल शिपिंग कॉर्पोरेशन के शेयर शुक्रवार को 13 फीसदी तक चढ़ गया और भाव 236.50 रुपये पर पहुंचा। शेयर के 52 हफ्ते का हाई 384.80 रुपये है। वहीं, जीई शिपिंग के शेयर भी 8 फीसदी से ज्यादा चढ़कर 1049.70 रुपये पर पहुंच गए। इस शेयर की पिछली क्लोजिंग 974.20 रुपये थी।शेयरों में तेजी की वजह यह तेज उछाल ऐसे समय में आया है जब ईरान और इजरायल के बीच तनाव बढ़ा है। इस तनाव ने दुनिया के सबसे महत्वपूर्ण शिपिंग कॉरिडोर में व...