नई दिल्ली, जून 24 -- मिडिल ईस्ट में फिलहाल शांति के आसार हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऐलान कर दिया है कि ईरान और इजरायल के बीच संघर्ष विराम समझौता हो गया है। ईरान ने सीजफायर की बात को पहले खारिज करने के बाद अब स्वीकार कर लिया है। वहीं, इजरायल से आधिकारिक प्रतिक्रिया बाकी है। खबरें हैं कि इस सीजफायर में कतर ने अहम भूमिका निभाई है। ईरान और इजरायल के बीच करीब दो सप्ताह से खूनी संघर्ष जारी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कतर के प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुल रहमान अल थानी ने तेहरान को अमेरिका की तरफ से प्रस्तावित सीजफायर के लिए मनाया। हालांकि, इसपर कतर ने आधिकारिक बयान नहीं दिया है हाल ही में ट्रंप और उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने कतर के आमिर से संपर्क साधा था और तनाव कम करने के लिए मदद मांगी थी। रॉयटर्स से बातचीत में एक अधिका...