नई दिल्ली, जून 23 -- चेन्नई पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड और मैंगलोर रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड के शेयर सोमवार, 23 जून को 12% तक की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। चेन्नई पेट्रोलियम का शेयर 11.6% चढ़कर दिन के उच्चतम स्तर Rs.706.45 पर पहुंच गया, जबकि एमआरपीएल 9% बढ़कर Rs.147.15 पर पहुंच गया। ब्रोकरेज फर्म यस सिक्योरिटीज ने तेल और गैस पर सेक्टर अपडेट में कहा कि उसके टॉप चयनों में सरकारी रिफाइनर चेन्नई पेट्रोलियम और एमआरपीएल शामिल हैं। इसमें वैल्यूएशन री-रेटिंग की गुंजाइश भी दिखती है।क्या है डिटेल तेल विपणन कंपनियों (ओएमसी) में ब्रोकरेज हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन (एचपीसीएल) और भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन (बीपीसीएल) को प्राथमिकता देता है। इसने यह भी कहा कि रिलायंस इंडस्ट्रीज को अपने तेल-से-रसायन (ओ2सी) सेगमेंट में उच्च जीआरएम से ...