नई दिल्ली, जून 24 -- ईरान-इजराइल युद्धविराम की खबर से कच्चे तेल के भाव गिरे और मंगलवार सुबह निफ्टी ऑयल एंड गैस इंडेक्स 1% से ज्यादा चढ़ गया। सरकारी तेल कंपनियों BPCL, HPCL और IOCL के शेयरों में 4% तक की बढ़त देखी गई। हालांकि, बाद में इनकी उछाल 2.19 से 2.81 पर्सेंट के बीच रह गई। एचपीसीएल अभी इंडेक्स टॉपर है। आज 412.50 रुपये पर खुलकर दिन के उच्च स्तर 414.80 तक पहुंच था। 11 बजे के आसपास 404.30 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। आईओसी भी 144.40 रुपये पर खुला और 145.30 रुपये पर पहुंच गया। बीपीसीएल आज डे हाई 325.50 रुपये पर खुलने के बाद 327.80 तक पहुंचा। यह भी पढ़ें- ईरान और इजराइल में सीजफायर के बाद कच्चे तेल के दाम धड़ाम, चहके शेयर बाजार यह भी पढ़ें- खाड़ी देशों में पहली बार ओमान लगाएगा इनकम टैक्स, दायरे में कौन लोग आएंगेतेल की कीमतों में गिरावट क्यों...