अलीगढ़, जून 25 -- ईरान-इजरायल संघर्ष: सौ करोड़ से ज्यादा के मीट एक्सपोर्ट आर्डर कैंसिल ईरान को सालाना अलीगढ़ से चार हजार करोड़ का मीट एक्सपोर्ट अलीगढ़ से सालाना 7 हजार करोड़ से अधिक होता मीट एक्सपोर्ट ईराक, ईरान, वियतनाम और सऊदी अरब आदि देशों में है सप्लाई पूरे भारत में सबसे ज्यादा यूपी से मीट एक्सपोर्ट अलीगढ़ से होता सत्येन्द्र कुलश्रेष्ठ अलीगढ़। ईरान-इजराइल संघर्ष से भारत से होने वाले मीट एक्सपोर्ट को भी झटका लगा है। अलीगढ़ से जाने वाले 100 करोड़ से ज्यादा के मीट एक्सपोर्ट आर्डर संघर्ष की भेंट चढ़ गए हैं। पूरे देश में यूपी इस एक्सपोर्ट में दूसरे राज्यों की तुलना में सबसे आगे है। यूपी पूरे भारत से होने वाले मीट एक्सपोर्ट में 50.34 प्रतिशत की हिस्सेदारी रखता है। ईरान-इजराइल संघर्ष के चलते तेल, गैस सहित अन्य कारोबार के एक्सपोर्ट व इम्पोर्ट...