नई दिल्ली, जून 19 -- ईरान और इजरायल के युद्ध को लेकर दुनियाभर में टेंशन बढ़ी हुई है। भारत का ज्यादातर कच्चा तेल भी अरब देशों से ही आता है ऐसे में अगर उस क्षेत्र तनाव बढ़ता है तो भारत के लिए ऊर्जा संकट खड़ा हो जाएगा। ऐसे में पूरा मामला इस बात पर टिक जाएगा कि भारत के पास कितना तेल मौजूद है। इस सवाल का जवाब दिया केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने उन्होंने कहा है कि अगर परिस्थितियां बहुत ज्यादा खराब भी हो जाती है तो उस स्थिति में भी हमारे पास पर्याप्त मात्रा में तेल मौजूद है। न्यूज 18 से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री भारतीय जनता को भी भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि हमारे पास पर्याप्त तेल मौजूद है। हां अगर स्ट्रेट ऑफ होर्मुज पूरी तरह से बंद हो जाता है तो परेशानी खड़ी हो सकती है। इसके अलावा परिस्थिति कितनी भी खराब हो जाएं हमें पेट्रोलि...