मुजफ्फरपुर, जून 25 -- मुजफ्फरपुर, संजय कुमार सिंह। जिले से पहली बार नोएडा की एक कंपनी सुपरपलम मुजफ्फरपुर से खाड़ी देशों में आम भेज रही है। मगर ईरान-इजरायाल युद्ध के कारण आम का निर्यात प्रभावित हो रहा है। सोमवार को दिल्ली एयरपोर्ट से आम दुबई नहीं जा सका। आम की खेप को वहीं से लौटा दिया गया। यूनिट के महाप्रबंधक बसंत कुमार झा ने बताया कि इस वर्ष पहली बार 80 टन मालदह आम का ऑर्डर खाड़ी देशों के लिए आया है। लेकिन अब तक 32 टन आम ही निर्यात हो सका है। प्रति दिन पांच टन आम भेजा जा रहा है। ईरान-इजराइल युद्ध के कारण आम भेजने में परेशानी आ रही है। कंपनी की प्रोसेसिंग यूनिट जिले में बंदरा के बहादुरपुर में अवस्थित है। पहले दुबई फिर वहां से खाड़ी देशों में जाता आम मुजफ्फरपुर से आम कंटेनर से पहले दिल्ली एयरपोर्ट जाता है। वहां से दुबई और दुबई से सड़क मार्ग...