नई दिल्ली, जून 23 -- Petrol Price Today: ईरान-इजरायल युद्ध में अमेरिका के कूदने के बाद इसके तेज होने की आशंका से कच्चे तेल की कीमतों में आग लगी है। कच्चा तेल अब 81 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंच गया है। इसके बावजूद भारत के लोगों के लिए राहत है। क्योंकि, यहां पेट्रोल-डीजल के रेट में आज भी कोई बदलाव नहीं हुआ है। नई दिल्ली में पेट्रोल 94.77 और डीजल 87.67 रुपये लीटर बिक रहा है। सोमवार को तेल की कीमतें जनवरी के बाद से अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गईं। ब्रेंट क्रूड और डब्ल्यूटीआई पहले सत्र में 3% से अधिक की वृद्धि हुई और वे क्रमशः $81.40 और $78.40 पर पहुंच गए, जो पांच महीने के उच्चतम स्तर को छू गए। हालांकि, यह तेजी अधिक देर तक नहीं टिक पाई। ब्लूमबर्ग के मुताबिक ब्रेंट क्रूड का अगस्त का वायदा भाव 2.61 पर्सेंट उछलकर 79.19 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया ...