नई दिल्ली, जून 23 -- ईरान और इजरायल के बीच छिड़ी जंग 11वें दिन भी जारी है। रविवार को तीन परमाणु ठिकानों पर अमेरिकी हमलों से बौखलाया ईरान आज (सोमवार, 23 जून को) इजरायल पर ताबड़तोड़ मिसाइल हमले कर रहा है। इजरायल भी ईरान की राजधानी तेहरान समेत कई शहरों पर हमले कर रहा है। इस बीच, चीन ने अमेरिकी हमले की निंदा की है और युद्ध के वैश्विक प्रभाव को देखते हुए सभी पक्षों सें तनाव खत्म करने की अपील की है। चीन ने अमेरिका को लगे हाथ इस बात की चेतावनी भी दी है कि उसके हमले के गंभीर परिणाम देखने को मिल सकते हैं। चीन ईरान का समर्थक माना जाता है। इसके अलावा रूस और उत्तर कोरिया भी ईरान के समर्थक देश कहे जाते हैं। इस बीच, चीन में सोशल मीडिया पर चीनी बैलिस्टिक मिसाइल डिफेंस सिस्टम HQ-29 को लेकर बड़ी अटकलें जारी हैं। माना जा रहा है कि इसे जल्द ही चीन सार्वजनिक...