सुरजीत सिंह, जून 19 -- ईरान-इजरायल जंग के दौरान वहां के गुरुद्वारों और श्री गुरु ग्रंथ साहिब के पवित्र स्वरूपों का अपमान न हो इसके लिए शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने केंद्र सरकार से बड़ी मांग की है। धामी ने गुरुवार को भारत सरकार से आग्रह किया कि वह ईरान और इजरायल के बीच चल रहे युद्ध जैसे हालात के मद्देनजर वहां स्थित गुरुद्वारों और श्री गुरु ग्रंथ साहिब के पवित्र स्वरूपों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तत्काल उचित कदम उठाए। गुरुवार को एसजीपीसी कार्यालय से जारी एक बयान में धामी ने इस बात पर जोर दिया कि सिख समुदाय के लिए श्री गुरु ग्रंथ साहिब के प्रति सर्वोच्च सम्मान है। लिहाजा, उनका सम्मान और सुरक्षा सुनिश्चित करना समुदाय के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि ईरान और इजरायल में मौजूदा जंग की...